Life Lession Motivation stories in Hindi. जीवन के अनुभव

 

Life Lession Motivation stories in Hindi. जीवन के अनुभव – रूबिक्स क्यूब के साथ इंटरेस्टिंग घटना

 

आप सभी साथियो को मेरा प्यार भरा नमस्कार, मैं आपको जो भी बता रहा हु वह बहुत ही मजेदार, आनंददायक और रोचक है और अधिकतर चीज़ें अपनी ही जीवन की अनुभव है  तो कृपया इसे ध्यान से पढ़े और पढ़ते समय उस स्थिति को अनुभव करे जैसे की ये घटना आपकी हो या आपके साथ हो रही हो तो इसे पढ़ने में बहुत ही ज्यादा मजा आएगा। यह मेरे साथ हुई घटना का और मेरा व्यक्तिगत अनुभव है।Life Lession Motivation stories.

 

Life Lession Motivation stories – रूबिक्स क्यूब सीखना

 

Life Lession Motivation stories in Hindi

 

 

 

दोस्तों मैं अपने साथ Rubics Cube सिखने को लेकर एक दिलचस्प घटना के बारे में बताता हूँ। मैं उस समय रायपुर से हैदराबाद कंप्यूटर नेटवर्किंग सिखने ट्रैन से जा रहा था वहां ट्रैन में टाइम पास करने के लिए मुझे ट्रैन में खिलौना बेचने आये आदमी के पास Rubics Cube दिखा और टाइम स्पेंड करने के लिए मैं उसे ले लिया।

अब दिक्कत ये थी की Rubics Cube मुझे सॉल्व करने नहीं आता, Rubics Cube जो मैं लिया था वो सस्ता वाला 30 रुपये का था तो ज्यादा स्पीड से या जल्दबाजी में रोटेट करने से वह अलग होकर निकल जाता था तो वैसे ही घुमाते टाइम उसका एक कॉर्नर पीस निकलकर अलग हो गया, और उसे मैं फिर से उसी जगह पर फिर से लगा दिया और मैं पूरी तरह कॉंफिडेंट था की ये जैसे लगा था उसे मैं ठीक वैसे हे लगाया हूँ।Life Lession Motivation stories.

अब Rubics Cube तो मुझे सॉल्व करना आता नहीं था तो मैं यूट्यूब पर सॉल्व करने का ट्रिक देखा और सॉल्व करने लगा। रूल तो पहले से आखिरी तक अप्लाई करने पर मुझे आधे से एक घंटे का टाइम लग जाता था, एक नहीं बहुत से Rubics Cube सोल्व करने के लिए वीडियोस देखे और सोल्व करने लगा।

पूरा फार्मूला सहीं से अप्लाई करने के बाद भी मेरा Rubics Cube सोल्व नहीं हुआ एक बार नहीं कई बार कोशिश किया फिर भी नहीं हुआ। मैं हॉस्टल में फॉर्मूले को कॉपी में हाथ में लिखकर 4 – 5 दिन तक ट्राई किया फिर भी नहीं हुआ मुझे यकीन था की Rubics Cube सहीं है शायद मैं ही फार्मूला गलत यूज़ कर रहा हूँ इस प्रकार से मुझे फॉर्मूले का पूरा स्टेप अच्छे से याद हो गया था।

फिर एक दिन बनाते बनाते Rubics Cube का पूरा पीस टूटकर अलग हो गया और मैं उसे कलर मैचिंग करके फिर से जोड़ दिया अब फार्मूला अप्लाई किया जो की मुझे अच्छे से याद हो गया था और वह बन गया। मुझे आश्चर्य हुआ की जिस फॉर्मूले से इतने दिनों से नहीं बन रहा था वो अचानक कैसे बन गया फिर मुझे याद आया की ट्रैन में Rubics Cube सॉल्व करने का जब मैं ट्राय किया था तो उसका कार्नर पीस अलग हो गया था और मैं उसे गलत फिक्स किया था जिसके कारन सही फॉर्मूले के बाद भी यह सॉल्व नहीं हो रहा था और इसी चक्कर में मुझे फार्मूला पूरी तरह से याद हो गया।

सीखने सीखने के activity :- Life Lession Motivation stories.

 

हैदराबाद से वापस आकर जब मैं जॉब ज्वाइन किया था तो मैं अब Rubics Cube अपने साथ रखता था तो सभी मुझे इसे बनाना सीखने बोलते थे और मैं उसे सिखाता भी था और कोई कोई तो इसे प्रैक्टिस करने घर भी ले जाते थे। लगभग 10 – 15 दिन में 7 – 8 सहकर्मी Rubics Cube सॉल्व करना सिख गए और उसने भी अपना अपना Rubics Cube खरीद लिया और सब बनाते रहते थे।

फिर जब सब काम में बिजी हो गए तो लगभग एक महीने तक किसी ने भी Rubics Cube try नहीं किया और उसके बाद सब फिर से सॉल्व करने की कोशिश की तो मुझे छोड़कर सभी Rubics Cube सॉल्व करना भूल गए। ऐसा एक बार नहीं 3 साल में कई बार हुआ की वो भूल जाते थे और मैं उन्हें फिर से फार्मूला बताकर याद दिलाता था। फिर मैं सोंचा की same फार्मूला सब भूल कैसे जा रहे हैं और मुझे आज भी जुबानी याद है।Life Lession Motivation stories.

Observation :- Life Lession Motivation stories.

फिर मुझे हैदराबाद की याद आई की कैसे एक कॉर्नर पीस के गलत सेट होने के कारन मैं लगभग सप्ताह भर दिन में कई कई बार सोल्व करने का try किया था मतलब की Rubics Cube सिखने और सॉल्व करने के लिए जिस लेवल का effort मैं लगाया था सायद उस लेवल की कोशिश ये सब नहीं कर पा रहे हैं और न हे कर पाएंगे.

क्योंकि इनका कार्नर पीस गलत सेट नहीं हुआ और एक बार फार्मूला यूज़ करने पर cube आसानी से सॉल्व हो जा रहे हैं तो उस लेवल का effort तो लगना ही नहीं है इस कारन से कई महीने तक cube को हाथ नहीं लगाने पर भी मैं इसे सॉल्व करना नहीं भूलता जबकि बाकि सब आसानी से भूल जा रहे हैं।

प्रॉब्लम सभी तो एक जैसे नहीं आती सभी को अलग अलग प्रॉब्लम आता है इसलिए सभी दुनिया से अलग अलग चीज़ें सीखते हैं। आप प्रॉब्लम फेस करके किसी चीज़ में कुशल बने हैं तो कोई और उस चीज़ में कुशल नहीं हो सकता और सामने वाला प्रॉब्लम फेस करके या कोशिश करके किसी चीज़ में कुशल बने हैं तो उसमें आप कुशल नहीं हो सकते। सभी को प्रॉब्लम सिर्फ और सिर्फ सीखने आती है।Life Lession Motivation stories.

अगर आप यह पोस्ट पढ़ चुके हैं तो निश्चित ही आप  Life Lession Motivation stories – जीवन के अनुभव  मे उस अनुभव को फील कर लिए होंगे जो उस समय मैं फील करता था और कुछ न कुछ सिखने को जरूर मिला होगा जो की मेरी व्यक्तिगत अनुभव है और हर एक की अपनी अपनी अलग अलग अनुभव होती है क्योकि सभी के साथ जिंदगी में घटनाएं अलग अलग होती है। । अगर आपका यह पोस्ट पढ़ने के बाद कोई अपने साथ हुई घटना या अपना कोई अनुभव बताना चाहते हैं तो आप अपना अनुभव मुझे मेल करे मई आने वाले पोस्ट में आपके पर्सनल अनुभव अगर अच्छी लगी तो वह मैं सभी के साथ साझा करूँगा।Life Lession Motivation stories.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *